बीडब्ल्यूएफ एथलीट कमीशन का चुनाव

P.V. Sindhu elected as member of BWF Athletes' commission

प्रश्न-हाल ही में बीडब्ल्यूएफ (BWF) की एथलीट कमीशन में शामिल पी.वी. सिंधु का कार्यकाल कितने वर्षों का होगा?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु को बीडब्ल्यूएफ (Badminton World Federation) के एथलीट कमीशन का सदस्य चुना गया।
  • 21 वर्षीय सिंधु को सर्वाधिक 129 वोट मिले। इनका कार्यकाल 4 वर्ष का होगा।
  • BWF एथलीट कमीशन का गठन वर्ष 2008 में किया गया था।
  • इसमें 6 सदस्य होते हैं, जिनमें से तीन सदस्यों का चयन ओलंपिक खेलों के पिछले वर्ष एवं तीन सदस्यों का चयन ओलंपिक खेलों के बाद के वर्ष में किया जाता है।
  • मई में 3 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने एवं एक सदस्य तांग यूआंतिंग (Tang Yuanting) के इस्तीफा देने के कारण 4 सदस्यों के चयन मतदान द्वारा संपन्न हुआ।
  • कुल 9 उम्मीदवारों में से दो भारतीय थे-पी.वी. सिंधु एवं निखार गर्ग।
  • मतदान में सिंधु के बाद जर्मनी के मार्क ज्विबलर को 108 वोट और स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 103 मत मिले।
  • इन तीनों का कार्यकाल 4 वर्ष का होगा, जो यूहान तान (बेल्जियम) एच.के. सोलबर्ग विटिंग्हस (डेनमार्क) और ग्रेसिया पोली (इंडोनेशिया) का स्थान लेंगे।
  • सिंधु ,मार्क ज्वीबर और गिलमोर के बाद 25 वोट प्राप्त करके चौथा स्थान पाने वाली एक्विले स्टेपुसैटाइट (लिथुआनिया) एथलीट कमीशन में शामिल होने वाली तीसरी महिला हैं।
  • इनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा और ये तांग यूआंतिंग का स्थान लेंगी।

संबंधित लिंक
http://bwfcorporate.com/players/athletes-commission/
http://bwfbadminton.com/2017/05/25/three-women-elected-to-athletes-commission/
http://indiatoday.intoday.in/story/p-v-sindhu-elected-member-bwf-atheletes-commission/1/962233.html