सेवा ऐप

Piyush Goyal launches SEVA app for power consumers

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सेवा ऐप (SEVA APP) किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) पेट्रोलियम उपभोक्ताओं के लिए
(b) बिजली उपभोक्ताओं के लिए
(c) पर्यटकों के लिए
(d) उद्योग कर्मियों के लिए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल द्वारा सरल ईंधन वितरण ऐप्लिकेशन (SEVA: Saral Eindhan Vitaran Application) का शुभारंभ किया गया।
  • यह ऐप बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया गया है।
  • इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं से संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ कोयला प्रेषण में पारदर्शिता लाने और सरकार को अपने निर्णयों के लिए उत्तरदायी बनाना है।
  • इस ऐप से कोल इंडिया लिमिटेड देश के आठ राज्यों में स्थित 118 बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति की निगरानी करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा भी होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162042
http://www.uniindia.com/piyush-goyal-launches-seva-app-for-power-consumers/business-economy/news/879452.html