नाटो का 28वां शिखर सम्मेलन

Dedication of the 9/11 and Article 5, and Berlin Wall Memorials - Meeting of NATO Heads of State and Government in Brussels

प्रश्न-24-25 मई, 2017 के मध्य उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के सदस्य देशों की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) न्यूपोर्ट (वेल्स)
(b) वारसा (पोलैंड)
(c) ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
(d) इस्तांबुल (टर्की)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 मई, 2017 के मध्य उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के सदस्य देशों की सरकारों के प्रमुखों की बैठक ब्रुसेल्स, बेल्जियम में संपन्न हुई।
  • इस शिखर सम्मेलन में नाटो के सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुखों और सरकार के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
  • जिसमें पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में तथा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो शामिल हुए।
  • इस शिखर बैठक में मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती हमले, इस्लामिक चरमपंथ तथा नाटो में सुधार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • ज्ञातव्य है कि नाटो की स्थापना सामूहिक सुरक्षा पर वर्ष 1949 में वाशिंगटन संधि द्वारा की गई थी।
  • वर्तमान में नाटो के 28 सदस्य देश हैं।
  • वाशिंगटन संधि की धारा 5 के अनुसार किसी एक सदस्य पर हमला होने पर सभी सदस्य देश उसकी सहायता करेंगे।
  • नाटो पश्चिमी राष्ट्रों का एक अंतर्सरकारी सैन्य संगठन है।
  • वर्तमान में नाटो के सदस्य देशों में अल्बानिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, कनाडा, क्रोएशिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोमिया, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लाटविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, नार्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, तुर्की, यूनाइडेट किंगडम और अमेरिका हैं।
  • इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है।
  • वर्तमान में जेंस स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltonberg) नाटो के महासचिव हैं।
  • अगली नाटो के सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक वर्ष 2018 में इस्तांबुल (टर्की) में आयोजित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.nato.int/cps/en/natohq/news_144154.htm
http://www.nato.int/cps/en/natohq/news_143284.htm
https://nato.usmission.gov/may-25-2017-secretary-general-stoltenbergs-press-conference-following-nato-leaders-meeting/