त्रिपुरा में विद्युत उन्नयन के लिए विश्व बैंक द्वारा 1376 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी

World Bank sanctions Rs 1,376 crore for Tripura power upgradation

प्रश्न-त्रिपुरा विद्युत उन्नयन प्रोजेक्ट (Tripura Power Ugradation Project) को कितने चरणों में बांटा गया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2017 को त्रिपुरा राज्य के ऊर्जा मंत्री मनिक डे ने विश्व बैंक द्वारा राज्य में विद्युत उन्नयन प्रोजेक्ट हेतु 1376 करोड़ रुपये की मंजूरी की पुष्टि की।
  • इस प्रोजेक्ट को पांच चरणों में बांटा गया है।
  • पहले चरण का कार्य एसपीएमएल इंफ्रा लि. (SPML Infra.Ltd) को सौंपा गया है।
  • इस चरण के तहत बड़ी संख्या में 132 केवी (KV) और 33 केवी (KV) के सब-स्टेशनों के निर्माण और उन्नयन पर 461 करोड़ रुपये व्यय किए जायेंगे।
  • इसी चरण में दक्षिणी त्रिपुरा जिले में चार, सिपाहीजाला जिले में दो सहित कुल 9 नये सब-स्टेशनों की स्थापना की जायेगी जिनकी क्षमता 132 केवी (KV) होगी।

संबंधित लिंक
http://www.tripuraindia.com/SWN/NDet.aspx?WType=1&WhatId=19053
http://www.infracircle.in/world-bank-sanctions-rs-1376-crore-tripura-power-upgradation/
http://www.hindustantimes.com/india-news/world-bank-sanctions-rs-1-376-cr-for-tripura-power-upgradation/story-9fhnnlzlxfSQNuxuNJOv6M.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/world-bank-sanctions-rs-1376-crore-for-tripura-power-upgradation/articleshow/56667360.cms