जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2

Shri Mukhtar Abbas Naqvi launches “Jiyo Parsi Publicity Phase-2” in Mumbai

प्रश्न-भारत में जियो पारसी योजना किस मंत्रालय द्वारा संचालित है?
(a) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(b) अल्पसंख्यक मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) आवास और शहरी गरीबी मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2017 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुंबई में ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य वैज्ञानिक नवाचार और ढांचागत हस्तक्षेप के द्वारा पारसियों की जनसंख्या में वृद्धि करना है।
  • इस योजनान्तर्गत मंत्रालय द्वारा परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है।
  • जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-1 की शुरूआत वर्ष 2013 में हुई थी।
  • भारत में पारसी समुदाय की घटती जनसंख्या को रोकने हेतु अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा ‘जियो पारसी योजना’ संचालित की जा रही है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169258
http://www.newsjs.com/in/boosting-population-jiyo-parsi-phase-ii-campaign-launched/df8vQkwPWWRr1FMvrM7M9P3knfEgM/
https://article.wn.com/view/2017/07/29/Shri_Mukhtar_Abbas_Naqvi_launches_Jiyo_Parsi_Publicity_Phase/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66304