श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन

shyama Prasad mukharji rurban mission

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास हेतु ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन’ (SPMRM) के लिए कितने करोड़ रु. मंजूर किए?
(a) 6000 करोड रु.
(b) 5500 करोड रु.
(c) 4142.08 करोड़ रु.
(d) 5300 करोड़ रु.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन’ (Shyama Prasad Mukerjee Rurban Mission: SPMRM) को मंजूरी प्रदान की।
  • इस मिशन के तहत स्मार्ट गांवों का क्लस्टर (समूह) विकसित किया जाएगा।
  • इस मिशन के अंतर्गत केवल बुनियादी ढांचा ही तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल और स्थानीय उद्यमिता (Skill and local enterpreneurship) तथा आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा।
  • इस मिशन के तहत वर्ष 2019-20 तक गांवों के 300 क्लस्टरों (समूहों) का विकास किया जाएगा।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस मिशन के लिए 5142.08 करोड़ रु. स्वीकृत किये हैं।
  • इन क्लस्टरों में मैदानी और तटीय क्षेत्रों के 25,000 से 50,000 जनसंख्या तथा पहाड़ी, रेगिस्तानी और जनजाति क्षेत्रों के 5000 से 15000 जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान (पुरा) का स्थान लेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/union-cabinet-approves-shyama-prasad-mukherji-rurban-mission-to-drive-economic-social-and-infrastructure-development-in-rural-areas/?comment=disable