जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक

G20 Framework Working Group Meeting being held today at Varanasi

प्रश्न-28-29 मार्च, 2017 के मध्य जर्मन प्रेसीडेंसी के अंतर्गत जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28-29 मार्च, 2017 के मध्य जर्मन प्रेसीडेंसी के अंतर्गत जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (FWG) की तीसरी बैठक वाराणसी (उ.प्र.) में संपन्न हुई।
  • बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ समावेशी विकास पर जी-20 के एजेंडे तथा मजबूत, सतत व संतुलित विकास से संबंधित रिपोर्टों और जी-20 के विस्तारित ढांचागत सुधार एजेंडे-इत्यादि पर विचार-विमर्श किया गया।
  • यह बैठक वित्त मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित की गई थी।
  • उल्लेखनीय है कि ‘जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप’ जी-20 का एक प्रमुख कार्य समूह है जो कि विश्व अर्थव्यवस्था से संबंधित मसलों और ऐसे नीतिगत तालमेल पर विचार करता है।
  • जी-20 फ्रेमवर्क कार्य समूह की चौथी बैठक जर्मनी की अध्यक्षता में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित की जाएगी।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/FinMinIndia/status/847059550272339968
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159950
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60144
http://paisa.khabarindiatv.com/article/two-days-g20-summit-to-ends-in-varanasi/