मध्य प्रदेश में ‘आयुष्मान भारत’ योजना की शुरुआत

प्रश्न-अगस्त, 2018 में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की ‘आयुष्मान भारत’ योजना शुरू की जाएगी। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह योजना प्रदेश में 15 अगस्त, 2018 से शुरू होगी।
(b) योजनांतर्गत सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आधार पर वंचित श्रेणी के 68 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
(c) योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्र लाभार्थी परिवारों को भी प्राप्त होगा।
(d) इस योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2018 से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की ‘आयुष्मान भारत’ योजना की शुरुआत होगी।
  • योजनांतर्गत सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आधार पर वंचित श्रेणी के 84 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
  • योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्र लाभार्थी परिवारों सहित सभी परिवारों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजनांतर्गत लाभार्थी शासकीय और निजी चिकित्सालयों में अपना उपचार 5 लाख रुपये की राशि तक कैशलेस करा सकते हैं।
  • राशि का वहन सरकार करेगी।
  • सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना (एस.ई.सी.सी.) के आधार वंचित श्रेणी के 84 लाख परिवारों हेतु 600 करोड़ रुपये की सहायता राशि (ग्रांट-इन-एड) केद्रांश के रूप में प्राप्त होगी और 400 करोड़ की राशि राज्य राज्यांश के रूप में प्रदान करेगा।
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में पात्र लाभार्थी परिवारों को इस योजना का लाभ देने पर लगभग 648 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भारित होगा, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी।
  • तेलंगाना और कर्नाटक राज्य की भांति मध्य प्रदेश में इस योजना को राज्य स्तर पर एक ट्रस्ट/सोसायटी का गठन करके संचालित किया जाएगा।
  • योजना के क्रियान्वयन में सहयोग हेतु सेवा प्रदाता एजेंसी की सेवाएं खुली निविदा के माध्यम से ली जाएगी।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180702N5&LocID=1