ITF विश्व चैंपियंस, 2018

ITF World Champions 2018

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) द्वारा क्रमशः किसे पुरुष एवं महिला वर्ग में विश्व चैंपियन घोषित किया गया?
(a) रोजर फेडरर एवं सेरेना विलियम्स को
(b) राफेल नडाल एवं गैब्रिएला डाब्रोवस्की को
(c) नोवाक जोकोविक एवं सिमोना हालेप को
(d) एंडी मरे एवं मारिया शारापोवा को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) द्वारा वर्ष 2018 के विश्व चैंपियंस की घोषणा 13 दिसंबर, 2018 को मुख्यालय लंदन, यू.के. में की गई।
  • पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविक (सर्बिया) एवं महिला वर्ग में सिमोना हालेप (रोमानिया) को ITF विश्व चैंपियन घोषित किया गया।
  • जोकोविक ने वर्ष 2018 में विंबलडन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम सहित चार खिताब जीते वर्ष के अंत में विश्व नंबर-1 की रैंकिंग पर रहे।
  • सिमोना हालेप ने इस वर्ष अपने कॅरियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब फ्रेंच ओपन के रूप में जीता और ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची।
  • नोवाक जोकोविक ने यह पुरस्कार छठीं बार एवं सिमोना हालेप ने पहली बार जीता।
  • पुरुष युगल श्रेणी में यह पुरस्कार अमेरिकी जोड़ी माइक ब्रायन एवं जैक सॉक को प्रदान किया जाएगा।
  • महिला युगल श्रेणी में बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनिकोवा (दोनों चेक गणराज्य) की जोड़ी को विश्व चैंपियन घोषित किया गया।
  • उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य वर्गों में भी पुरस्कारों की घोषणा की गई है और इन सभी पुरस्कारों का वितरण फ्रेंच ओपन, 2019 के दौरान 4 जून, 2019 को पेरिस में एक समारोह में किया जाएगा।

संबंधित लिंक…

https://www.itftennis.com/news/298483.aspx