14वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास सूर्य किरण, 2019

Opening Ceremony India-Nepal Joint Military Exercise Surya Kiran – XIV
प्रश्न-3-16 दिसंबर, 2019 के मध्य 14वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) सालीझंडी
(b) ग्वालियर
(c) जैसलमेर
(d) पिथौरागढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3-16 दिसंबर, 2019 के मध्य 14वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ सालीझंडी, नेपाल में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और नेपाल सेना के बीच बटालियन स्तर के संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित करना है, जिससे वन कल्याण और पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवाद निरोधी परिचालनों, मानवीय सहायता और आपदा राहत, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण तथा विमानन पहलुओं में अंतर सक्रियता बढ़ाई जा सके।
  • सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ एक वार्षिक आयोजन है, जो नेपाल और भारत में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
  • इस अभ्यास में दोनों देशों की सेना के 300 सैनिक भाग लेंगे।
  • ये सैनिक विभिन्न विद्रोह निरोधी तथा आतंकवाद निरोधी परिचालनों के आयोजनों और दोनों देशों की सेनाओं द्वारा विभिन्न मानवीय सहायता मिशनों में अर्जित अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1594720

http://www.uniindia.com/joint-military-exercise-surya-kiran-between-india-nepal-from-dec-3/north/news/1805405.html