UPI 123 Payऔर Digi Saathi का शुभारंभ

प्रश्न-8मार्च‚ 2022 को किस बैंक के सहयोग से भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPC) ने UPI 123 Pay और डिजी साथी (Digi Saathi) दो पहल का शुभारंभ किया?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च‚ 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के सहयोग से डिजिटल भुगतान उपयोगकर्ताओं की समस्यां समाधान के लिए UPI 123 Pay और डिजी साथी (Digi Saathi) दो ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ किया।
  • इस नयी पहल से स्मार्ट फोन और फीचर फोन धारक दोनों अब आसानी से डिजिटल लेन देन कर सकेंगे।
  • उद्देश्य- भारत की एक बड़ी आबादी के हिस्से को समायोजित करने के लिए समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।
  • दो ऐतिहासिक पहल :
  • अन्य तथ्य – गौरतलब है कि वर्तमान में लगभग 40 करोड़ भारतीय फीचर फोन धारक हैं जो इन दो पहले के तहत डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

संबंधित लिक-

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/save/rbi-launches-upi123pay-how-to-use-upi123pay-in-feature-phones/articleshow/90072479.cms