TCS का ब्लॉकचेन आधारित मल्टी-ब्रांड कस्टमर लॉयल्टी प्लेटफॉर्म

प्रश्न-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा लांच किया गया ब्लॉकचेन आधारित मल्टी-ब्रांड कस्टमर लॉयल्टी प्लेटफॉर्म किस इंटरप्राइज ब्लॉकचेन कंपनी के कोर्डा (Corda) मंच का उपयोग कर रहा है?
(a) R3
(b) R4
(c) R5
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ (TCS) ने ‘R3’ के कोर्डा (Corda) प्लेटफॉर्म पर ब्लॉकचेन आधारित मल्टी ब्रांड कस्टमर लॉयल्टी प्लेटफॉर्म लांच किया।
  • ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी ऐसे व्यवसायों के लिए उपयुक्त होती है, जिसमें बड़ी मात्रा में आंकड़ों का हस्तांतरण होता है।
  • R3 एक इंटरप्राइज़ ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी कंपनी है।
  • कोर्डा (Cord या CorDapps) एक ओपेनसोर्स ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म है जो व्यवसायों को स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष संव्यवहार और गोपनीयता कायम रखने में समर्थ बनाता है।
  • यह संव्यवहार और रिकॉर्ड रखने की लागत को कम करता है और व्यावसायिक संचालन को सुव्यवस्थित करता है।
  • ओपेन सोर्स
  • मुक्त स्रोत अथवा ओपेन सोर्स ऐसे सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जिसका स्रोत कूट (Sorce Code) सभी के लिए खुला हो।
  • मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर का कोड निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है और इसे कोई भी व्यक्ति परिवर्तित-परिवर्धित-संशोधित कर उसके विकास में योगदान दे सकता है या स्वयं अपने काम में इसका निःशुल्क उपयोग कर सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/tcs-launches-blockchain-based-multi-brand-customer-loyalty-platform-on-r3s-corda/articleshow/71723034.cms
https://www.tcs.com/tcs-launches-blockchain-based-multi-brand-customer-loyalty-platform-on-r3-corda