NSE का निफ्टी मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स

प्रश्न- राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE) की स्थापना की गई।
(a) विमल जालान समिति की सिफारिशों के आधार पर
(b) जी.एस.लिमये समिति की सिफारिशों के आधार पर
(c) नियोगी समिति की सिफारिशों के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE) ने ‘निफ्टी मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स’ लांच किया।
  • इस इंडेक्स (संवेदी सूचकांक) में उसके मूल निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की शीर्ष 50 कंपनियों को शामिल किया गया है।
  • जिन्हें उनके गुणवत्ता के आधार पर चुना गया है।
  • इंडेक्स की आधार तिथि 1 अप्रैल, 2005 है और आधार मूल्य 1000 है।
  • ध्यातव्य है कि NSE की स्थापना फेरवानी समिति की सिफारिशों के आधार पर 1992 में की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.niftyindices.com/indices/equity/strategy-indices/nifty-midcap150-quality-50
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/nse-launches-nifty-midcap150-quality-50-index/articleshow/71743911.cms