RBI द्वारा नौ साल बाद 8.46 टन स्वर्ण खरीदा गया

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें :
1. RBI द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 में शीर्ष बैंक के स्वर्ण भंडार में 8.46 टन की वृद्धि हुई।
2. RBI द्वारा इससे पूर्व वर्ष 2009 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन स्वर्ण खरीदा गया था।
3. RBI के पास 30 जून, 2018 तक 566.23 टन स्वर्ण परिसंपत्तियां उपलब्ध हैं।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न में से कौन-सा/से सत्य हैं :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को RBI द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 जून, 2018 को RBI के पास 566.23 टन स्वर्ण उपलब्ध है।
  • RBI की इस रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून 2017 को RBI के पास 557.77 टन स्वर्ण उपलब्ध था।
  • स्पष्ट है कि एक वर्ष के दौरान स्वर्ण भंडार में 8.46 टन की वृद्धि हुई।
  • RBI द्वारा इससे पूर्व नवंबर, 2009 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन स्वर्ण खरीदा गया था।
  • RBI द्वारा अपने स्वर्ण भंडार में से 292.30 टन स्वर्ण को नोट जारी करने वाले विभाग की संपत्ति दिखाया है तथा शेष 273.93 टन स्वर्ण बैंकिंग विभाग की संपत्ति है।
  • बैंकिंग विभाग के स्वर्ण का कुल मूल्य 30 जून, 2018 को 11.12 प्रतिशत बढ़कर 69,674 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 30 जून, 2017 को यह 62,702 करोड़ रुपये था।

[राजन शुक्ला ]

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/business/Economy/for-the-first-time-in-9-years-rbi-buys-846-tonne-of-gold/article24861397.ece
https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/rbi-bought-8-46-tonnes-of-gold-in-2017-18-after-nine-years/1301379/