PMFBY के प्रावधानों में बदलाव

Government modifies operational guidelines for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके द्वारा फसलों को नुकसान होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रायोगिक तौर पर शामिल किया है?
(a) जानवरों द्वारा
(b) वर्षा द्वारा
(c) मनुष्यों द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रायोगिक तौर पर शामिल किया है।
  • इस प्रायोगिक के तहत कुछ बागवानी फसलों को भी शामिल किया गया है।



  • स्थानीय लोगों के कारण हुआ जलभराव, भूस्खलन, मूसलाधार बारिश से किसानों के फसलों का नुकसान केंद्र की फसल बीमा योजना के अंतर्गत नहीं आयेगा।
  • इस योजना के संशोधित प्रावधान में फसलों के नुकसान के लिए बीमा दावों को मंजूरी देने में विलंब करने के संदर्भ में जुर्माना भी देय है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183545
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/crop-damages-in-animal-attacks-put-under-pmfby-on-pilot-basis-agri-minister-118100700560_1.html