OECD : वैश्विक आर्थिक विकास पूर्वानुमान में कटौती

OECD cuts global growth forecast
प्रश्न-‘आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन’ (OECD) के आर्थिक विकास पूर्वानुमानों के अनुसार दुनियाभर में व्यावसायिक गतिविधि अगले साल 2.9 प्रतिशत तक विस्तारित (Expand) हो जाएगी, जो सितंबर में जारी पिछले पूर्वानुमान से-
(a) 0.7 प्रतिशत अंक की गिरावट दर्शाता है
(b) 0.9 प्रतिशत अंक की गिरावट दर्शाता है
(c) 0.5 प्रतिशत अंक की गिरावट दर्शाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) ने अपने वैश्विक आर्थिक विकास पूर्वानुमान (2020) में छंटनी की।
  • 2021 तक वैश्विक आर्थिक विकास में सुधार न आने का कारण व्यापार तनाव से होने वाले जोखिमों को बताया गया है।
  • OECD के पूर्वानुमानों के अनुसार, दुनियाभर में व्यावसायिक गतिविधि अगले साल 2.9 प्रतिशत तक विस्तारित (Expand) हो जाएगी।
  • यह सितंबर में जारी पिछले पूर्वानुमान से 0.1 प्रतिशत अंक की गिरावट दर्शाता है।
  • 2021 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के धीमी गति से 2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।
  • दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन वर्ष 2021 तक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत के आस-पास बनी रहने की संभावना है।

लेखक-पंकज कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/international-business/oecd-cuts-global-growth-forecast/articleshow/72176941.cms

https://www.wsws.org/en/articles/2019/11/23/oecd-n23.html

https://mainichi.jp/english/articles/20191121/p2g/00m/0bu/099000c