आधार सेवा केंद्र

21 UIDAI-run Aadhaar Seva Kendras
प्रश्न-भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने देश भर में 114 एकल आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्रों को खोलने के लिए कितने आधार सेवा केंद्रों का परिचालन किया है?
(a) 21
(b) 25
(c) 27
(d) 29
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देश भर में एकल आधार नामांकन के लिए 21 आधार सेवा केंद्रों (एएसके) का परिचालन किया है।
  • यह केंद्र बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा संचालित किए जा रहे 35,000 आधार नामांकन केंद्रों के अतिरिक्त है।
  • इन केंद्रों में प्रतिदिन 1000 तक नामांकन करने तथा उससे संबंधित अनुरोधों को निष्पादित करने की व्यवस्था की गई है।
  • गौरतलब है कि यूआईडीएआई ने संपूर्ण देश में 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की योजना बनाई है जिसे चरणबद्ध  तरीके से लागू किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ibef.org/news/21-uidairun-aadhaar-seva-kendras-operational-across-the-country

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/21-uidai-run-aadhaar-seva-kendras-now-operational/articleshow/72170529.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/india/21-uidai-run-aadhaar-seva-kendras-now-operational/articleshow/72170356.cms