NSE तथा LSEG द्वारा दोहरी सूचीकरण के संबंध में समझौता

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) NSE तथा LSEG द्वारा मसाला बॉण्ड एवं विदेशी मुद्रा बॉण्ड की दोहरी लिस्टिंग के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर 21 सितंबर, 2018 को किया गया।
(2) छोटे एवं मध्यम उपक्रमों को पूंजी जुटाने में मदद के लिए दोनों एक्सचेंज वर्ष 2019 से ‘एलीट’ पहल शुरू करेंगे।
(3) मसाला बॉण्ड भारतीय रुपये में विदेशों में जारी किया जाने वाला बॉण्ड है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्न में कौन-सा/से सत्य हैं/हैः-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2018 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) द्वारा समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के अनुसार, दोनों स्टॉक एक्सचेंज मसाला बॉण्ड्स तथा विदेशी मुद्रा बॉण्ड्स की दोहरी सूचीकरण के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
  • NSE तथा LSEG द्वारा भारत में वर्ष 2019 से छोटे एवं मध्यम उपक्रमों (MSME) को पूंजी जुटाने में मदद के लिए एलीट (ELITE-LSEG) व्यवसाय समर्थन पहले शुरू करने पर सहमति जताई है।




  • ध्यातव्य है कि मसाला बॉण्ड भारतीय रुपये में विदेशों में जारी किया जाने वाला बॉण्ड है।
  • इस बॉण्ड को जारी करने वाली कंपनियों पर करेंसी रिस्क न्यूनतम हेाती है।
  • इस बॉण्ड के माध्यम से यदि विदेशी निवेशक भारतीय कंपनी में निवेश करता है, तो करेंसी रिस्क उस पर ही होता है।

संबंधित लिंक
https://www.nseindia.com/content/press/PR_cc_21092018.pdf