दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा का शताब्दी समारोह

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के शताब्दी समारोह का उद्घाटन कहां किया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसका उद्देश्य दक्षिण भारत के गैर-हिन्दी भाषी लोगों में हिन्दी साक्षरता में सुधार करना है।
  • इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है।




  • सभा द्वारा लगभग 20 हजार हिन्दी प्रचारकों का नेटवर्क विकसित किया गया है।
  • सभा की स्थापना 15 जून, 1964 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=353155
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183622
http://ddnews.gov.in/national/president-inaugurates-centenary-celebrations-dakshina-bharat-hindi-prachar-sabha