‘NCR रास्ता’ एवं ‘यात्री रास्ता’ ऐप

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 में किस मंत्रालय ने ‘NCR रास्ता’ एवं ‘यात्री रास्ता’ नामक मोबाइल ऐप लांच किए?
(a) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(b) रेल मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर, 2018 को भारतीय रेल मंत्रालय के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने ‘NCR रास्ता’ और ‘यात्री रास्ता’ नामक दो मोबाइल ऐप लांच किए।
  • ‘NCR रास्ता’ (NCR RASTA : Railway Assets Summerised Tracking Application) ऐप रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपयोग हेतु शुरू किया गया है।
  • इसकी सहायता से रेलवे के कर्मचारी एवं अधिकारी रेलवे की संपत्ति का मानचित्रण सुनिश्चित कर सकेंगे।
  • वहीं ‘यात्री रास्ता’ (YATRI RASTA : Railway Approach to Station Tracking Application) ऐप की सहायता से आम आदमी नजदीकी रेलवे स्टेशन की खोज कर सकेगा जिससे आसानी से पहुंच सुनिश्चित कर सकेगा।

संबंधित लिंक…
http://ncr.indianrailways.gov.in/print_section.jsp?lang=0&id=0,4,268&dcd=2238&ofid=0
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/north-central-railways-launches-apps-for-its-employees-passengers/articleshow/66274876.cms