बेपिकोलम्बो अंतरिक्षयान मिशन (Bepi Colombo Mission)

प्रश्न-बेपिकोलम्बो मिशन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें।
1. यह यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) का संयुक्त मिशन है।
2. यह मिशन, बुध (Mercury) ग्रह के रहस्यों को सुलझाने के लिए लांच किया गया है।
सही विकल्प का चयन करें-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 अक्टूबर, 2018 को यूरोपीय स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष केंद्र कोरू (Kourou) फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 रॉकेट से बेपिकोलम्बो मिशन का सफल परीक्षण किया गया।
  • इस मिशन के तहत ईएसए (ESA) का बुध ग्रह ऑर्बिटर और जापानी एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी का बुध मैग्नेटो-स्फेरिक ऑर्बिटर नामक दो अंतरिक्षयानों का सफल प्रक्षेपण किया गया है। दोनों अंतरिक्ष यान एक साथ ग्रह के पूरक माप व गतिशील वातावरण का अध्ययन करेंगे।
  • यह यूरोपीय स्पेस एजेन्सी (ESA) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) का संयुक्त मिशन है जिसे सौर मंडल के आंतरिक रहस्यों को सुलझाने के लिए बुध (MERCURY) ग्रह के अध्ययन के लिए लांच किया गया है।
  • बुध ग्रह के लिए यह यूरोपीय स्पेस एजेन्सी का प्रथम मिशन है।
  • इस अंतरिक्षयान के सबसे कठिन चरणों में बुध ग्रह के चारों ओर एक स्थिर कक्षा में परिक्रमा करना क्योंकि सूर्य का गुरुत्वाकर्षण इसे अपनी ओर आकर्षित करेगा।
  • एक अन्य चुनौती के रूप में अंतरिक्ष यान के लिए वातावरण का तापमान होगा जो 180 डिग्री सेल्सियस से 450 डिग्री सेल्सियस तक परिवर्तित होगा।

लेखक – सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.theguardian.com/science/2018/oct/18/spacewatch-bepicolombo-mission-to-mercury-braced-for-blast-off
https://www.esa.int/Our_Activities/Space_Science/BepiColombo/BepiColombo_to_target_mid-October_launch