NBFC लोकपाल योजना का विस्तार

The Reserve Bank Extends Ombudsman Scheme for Non-Banking
प्रश्न-RBI ने NBFC हेतु लोकपाल योजना शुरू की थी-
(a) 23 फरवरी, 2018 से
(b) 20 मार्च, 2018 से
(c) 3 अप्रैल, 2018 से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 अप्रैल, 2019 को RBI ने एक अधिसूचना (Notification) के माध्यम से NBFCs (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) हेतु लोकपाल योजना का विस्तार किया।
  • योजना का विस्तार
  • विस्तार के तहत ग्राहक इंटरफेस वाली वो सभी गैर जमा स्वीकारक NBFCs आएंगी जिनका एसेट्स आकार 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक होगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए लोकपाल योजना, 2018’ केवल जमा स्वीकारक NBFC के लिए ही लागू थी।
  • गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए लोकपाल योजना, 2018
  • गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए लोकपाल योजना, 2018 का आरंभ 23 फरवरी, 2018 से किया गया था।
  • यह व्यवस्था NBFC की सेवाओं में कमी से जुड़ी शिकायतों के तेज और शुल्क मुक्त निवारण की सुविधा उपलब्ध कराती है।
  • हालांकि, यह योजना अभी भी विभिन्न NBFCS जैसे कि इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेट फंड NBFC तथा परिसमापन (Liquidation) के तहत आने वाली NBFCs को आच्छादित नहीं करती है।
  • वर्तमान में चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में चार NBFC लोकपाल कार्यालय हैं, जहां देश भर से ग्राहकों की शिकायतों की निगरानी और समाधान प्रस्तुत किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=46900

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/nbfc-ombudsman-now-extends-to-non-deposit-taking-nbfcs/articleshow/69059804.cms