MSME हेतु अपडेटेड क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम

प्रश्न-कौन-सा पोर्टल MSME कंपनियों को बाजार उपलब्ध करायेगा और उनके उत्पादों को बेचने में मदद करेगा?
(a) भारत क्राफ्ट
(b) हिंदुस्तान क्राफ्ट
(c) नेशनल क्राफ्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 सितंबर, 2019 को MSME द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा ‘क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी’ (CLCS) वेब पोर्टल को फिर से शुरू किया गया।
  • CLCS योजना के तहत MSME द्वारा प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए अधिकतम एक करोड़ रुपये तक अतिरिक्त निवेश के लिए 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
  • फिर से शुरू की गई योजना के तहत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है।
  • इस प्रकार, यह योजना MSME हेतु पूंजी की सुलभता को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
  • कार्यशाला
  • कार्यशाला में MSME क्षेत्र के लिए भुगतान में देरी की समस्या और उसके समाधान के उपायों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
  • ध्यातव्य है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए फ्रेमवर्क की समीक्षा करने के लिए जनवरी, 2019 में एक आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।
  • सेबी के पूर्व अध्यक्ष यूके सिन्हा की अध्यक्षता वाली इस समिति ने अपनी रिपोर्ट RBI के गवर्नर को सौंप दी है।
  • कार्यशाला में इस समिति के सिफारिशों को शीघ्र लागू करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
  • साथ ही MSME के उत्पादों के विपणन के लिए शीघ्र ही ‘भारत क्राफ्ट’ नामक एक विपणन पोर्टल शुरू किए जाने की घोषणा की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1584279