KG-DWN-98/2 ब्लॉक

प्रश्न – 7 जनवरी‚ 2024 को ओएनजीसी ने बंगाल की खाड़ी के तट पर गहरे पानी में स्थित KG-DWN-98/2 ब्लॉक से ‘फर्स्ट ऑयल’ की सफल शुरुआत की घोषणा की। इस 98/2 परियोजना से ओएनजीसी के कुल तेल और गैस उत्पादन में कितनी वृद्धि होने की संभावना है?
(a) 8 प्रतिशत और 12 प्रतिशत
(b) 10 प्रतिशत और 14 प्रतिशत
(c) 11 प्रतिशत और 15 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत और 16 प्रतिशत
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि ओएनजीसी ने मार्च‚ 2020 में परियोजना के पहले चरण को सफलतापूर्वक निष्पादित किया था
  • जिससे 10 महीने के रिकॉर्ड समय में KG-DWN-98/2 ब्लॉक के ‘यू’ क्षेत्र से गैस उत्पादन शुरू हो गया था।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/oil-and-gas/crude-prices-to-steady-between-60-90-indias-russian-oil-imports-to-rebound-post-maintenance/106622666https://ongcindia.com/web/hi/w/ongc-board-approves-field-development-plan-for-development-of-cluster-2-fields-of-deep-water-nelp-block-kg-dwn-98-2