दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ यूएवी

प्रश्न – दृष्टि 10 ‘स्टारलाइनर’ यूएवी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 10 जनवरी‚ 2024 का भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार ने दृष्टि 10 स्टार लाइनर मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) का अनावरण हैदराबाद में किया।
(b) दृष्टि 10 स्टारलाइनर एक उन्नत खुफिया‚ निगरानी और टोही (आईएसआर-इंटेलिजेंस‚ सर्विलांस‚ रिकॉनिसेंस) प्लेटफॉर्म है।
(c) यह 36 घंटे की सहन शक्ति और 350 किग्रा. पेलोड क्षमता से परिपूर्ण है।
(d) दृष्टि 10 स्टारलाइनर यूएवी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा निर्मित है।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • यह यूएवी सिस्टम की उड़ान योग्यता के लिए एकमात्र उपर्युक्त सैन्य मंच है- नाटो के स्टैनएग 4671 (स्टैंडर्डाइज्ड एग्रीमेंट 4671) प्रमाणन के साथ सभी मौसमों के लिए
  • इसे मंजूरी दी गई है-सेग्रीगेटेड और अनसेग्रीगेटेड दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भरने हेतु
  • इस यूएवी को नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल करने के लिए ले जाया जाएगा-हैदराबाद से पोरबंदर
  • निर्मित-अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/hi/The%20Indian%20Navy%20Unveils%20Drishti%2010%20UAV%20for%20Enhanced%20Maritime%20Surveillance

https://indianexpress.com/article/what-is/navy-chief-indigenously-made-uav-adani-drishti-10-starliner-9103235/