ISSF विश्व कप, 2017 (दिल्ली)

ISSF World Cup 2017 New Delhi, India

प्रश्न-ISSF विश्व कप, 2017 का प्रथम विश्व कप नई दिल्ली में संपन्न हुआ। मेजबान भारत कुल 5 पदक जीतकर पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
(a) दूसरे
(b) तीसरे
(c) चौथे
(d) पांचवें
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) के वार्षिक 8 विश्व कपों में से पहला विश्व कप नई दिल्ली में संपन्न। (22 फरवरी-4 मार्च, 2017)
  • स्थान-डॉ० कर्णी सिंह शूटिंग रेंज
  • इसमें पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन की स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
  • मेजबान भारत ने एक स्वर्ण सहित कुल 5 पदक जीते। इनमें 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक शामिल हैं। (पदक तालिका में 5वां स्थान)
  • भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक-जीतू राय (50 मी. पिस्टल स्पर्धा)
  • अमनप्रीत सिंह (50 मी. पिस्टल) एवं अंकुर मित्तल (डबल ट्रैप, शॉटगान) रजत पदक विजेता रहे।
  • जीतू राय (10 मी. एयर पिस्टल) एवं महिला निशानेबाज पूजा घाटकर (10 मी. एयर राइफल) में कांस्य पदक विजेता रहे।
  • ओवरऑल चीन ने कुल 12 पदक (6 स्वर्ण, 6 रजत) जीतकर पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • दूसरा स्थान- इटली (2 स्वर्ण, 3 रजत)
  • उल्लेखनीय है कि 7 विश्व कप के बाद विश्व कप फाइनल (World Cup Final) वर्ष के अंत में नई दिल्ली में ही आयोजित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.issf-sports.org/competitions/venue/schedule_by_discipline.ashx?cshipid=1900
http://www.issf-sports.org/competitions/results/detail.ashx?cshipid=1900&eventcode=FP&isjunior=False
http://www.issf-sports.org/competitions/results/detail.ashx?cshipid=1900&eventcode=AP60&isjunior=False
http://www.issf-sports.org/competitions/results/detail.ashx?cshipid=1900&eventcode=AR40&isjunior=False