स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

India test-fires indigenous supersonic interceptor missile

प्रश्न-हाल ही में भारत ने कहां से स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) बालासोर
(c) विशाखापत्तनम
(d) जैसलमेर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2017 को भारत ने ओडिशा के बालासोर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से स्वदेश निर्मित सुपर सोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • इसका परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया।
  • यह कम ऊंचाई पर आ रही किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट कर सकती है।
  • इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ द्वारा किया गया है।
  • यह 7.5 मीटर लंबी एकल चरणीय ठोस रॉकेट प्रणोदक निर्देशित मिसाइल है।
  • इसमें एक नौवहन प्रणाली, एक अत्याधुनिक कंप्यूटर और एक इलेक्ट्रो मेकैनिकल एक्टीवेटर लगा है।
  • इसका अपना एक सचल प्रक्षेपक, हवा में निशाने को भेदने के लिए एक सुरक्षित डाटा लिंक है।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 11 फरवरी, 2017 को इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/india-test-fires-indigenous-supersonic-interceptor-missile-4550036/
http://thediplomat.com/2017/03/india-successfully-tests-supersonic-interceptor-missile-2/
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-again-successfully-test-fires-indigenous-supersonic-interceptor-missile/story-koKVtYI5wUKCqP2dHtjDZM.html