IDFC बैंक के साथ कैपिटल फर्स्ट का विलय

Capital First merges with IDFC Bank

प्रश्न-IDFC बैंक के साथ कैपिटल फर्स्ट के विलय का उद्देश्य है-
(a) IDFC फर्स्ट बैंक का सृजन
(b) जनरल इंश्योरेंस व्यापार में साझेदारी
(c) एसेट मैनेजमेंट कंपनी का सृजन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को IDFC बैंक एवं ‘कैपिटल फर्स्ट’ का विलय प्रभावी हो गया, जो विलय के बाद ‘IDFC फर्स्ट बैंक’ होगा।
  • विलय समझौते के हिस्से के रूप में, शेयरधारकों को वारबर्ग पिनकस समर्थित कैपिटल फर्स्ट के प्रत्येक 10 शेयरों के बदले IDFC बैंक के 139 शेयर प्राप्त होंगे।
  • संयुक्त आधार पर, IDFC फर्स्ट बैंक के पास 1,02,683 करोड़ रुपये की ऋण संपत्तियां हैं।
  • IDFC बैंक के बोर्ड ने राजीव लाल को IDFC फर्स्ट बैंक के पार्ट टाइम गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को अनुमोदित कर दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/idfc-bank-and-capital-first-announce-completion-of-merger/article25775612.ece

https://www.livemint.com/Companies/nN8S5UjphAe4EjLTxmZ0IM/Capital-First-merges-with-IDFC-Bank-to-create-IDFC-First-Ban.html