‘‘रिपोर्ट्स विदाउट बाडर्स’’ की नई रिपोर्ट प्रकाशित

Reporters Without Borders (RSF) new reports 2018

प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित ‘‘रिपोर्ट्स विदाउट बॉडर्स’ की रिपोर्ट के अनुसार पत्रकारों के लिए पांचवां सबसे खतरनाक देश कौन है?
(a) अफगानिस्तान
(b) सीरिया
(c) मैक्सिको
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को जारी ‘रिपोर्ट्स विदाउट बॉडर्स’ (आरएसएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों के लिए भारत पांचवां सबसे खतरनाक देश है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों के लिए ‘अफगानिस्तान’ सर्वाधिक खतरनाक देश है।
  • वर्ष 2018 की इस अवधि में रिपोर्ट के अनुसार प्रथम स्थान पर रहे अफगानिस्तान में 15 पत्रकार मारे गए, सीरिया में 11, मेक्सिकों में 9, यमन में 8 और भारत तथा अमेरिका में 6-6 पत्रकार मारे गए हैं।
  • इराक में इस वर्ष एक भी पत्रकार नहीं मारा गया, ऐसा 2003 के युद्ध के बाद से पहली बार हुआ है।
  • हिरासत में लिए गए 348 पत्रकारों में सर्वाधिक चीन में (60) इसके बाद मिस्र (38), तुर्की (33), सऊदी अरब (28) तथा इरान (28) में पत्रकारों को हिरासत में लिया गया।
  • ध्यातव्य है। वर्ष 1985 में स्थापित, रिपोर्ट्स विदाउट बॉडर्स (RSF : Reporters Sans Frontiers) एक गैर- सरकारी संगठन है, इसका मुख्यालय ‘पेरिस’ में है।

लेखक-अमर सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.financialexpress.com/india-news/shocking-india-fifth-deadliest-country-for-journalists-shares-spot-with-this-superpower/1418642/

https://www.newsrain.in/news/67159828/India-fifth~most-deadliest-place-to-be-a-journalist,-Afghanistan-worst:-Report

https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-fifth-most-deadliest-place-to-be-a-journalist-afghanistan-worst-report/articleshow/67159828.cms