ICC डेजर्ट टी-20 चैलेंज, 2017

ICC Desert T20 Challenge 2017

प्रथम अंतरराष्ट्रीय ICC डेजर्ट टी-20 चैलेंज, 2017 टूर्नामेंट का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
(a) आयरलैंड
(b) हांगकांग
(c) स्टॉटलैंड
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रशासित प्रथम अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में संपन्न। (14 से 20 जनवरी, 2017)
  • प्रतिभागी टीमें (8)-टी-20 दर्जा प्राप्त ICC के 8 सहयोगी सदस्य (Associate Members) देश।
  • पपुआ न्यू गिनी के प्रतिभाग न करने के चलते नामीबिया (टी-20 दर्जा नहीं प्राप्त) को अंतिम 8 में शामिल किया गया।
  • फाइनल-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • विजेता-अफगानिस्तान (10 विकेट से)
  • उपविजेता-आयरलैंड
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
  • अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद एक ही दिन में दो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मैचों में अर्द्धशतक लगाने वाले विश्व के प्रथम क्रिकेटर बने। (20 जनवरी, 2017)
  • पहला सेमीफाइनल में ओमान के विरुद्ध (80 रन) तथा दूसरा फाइनल में आयरलैंड के विरुद्ध (52 रन नाबाद)।
  • अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई एवं कोच लालचंद राजपूत थे।
  • फाइनल मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी नवरोज मंगल ने की थी।
  • हाल ही में मंगल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/Desert_T20
http://www.espncricinfo.com/desert-t20-challenge/content/series/1074956.html
https://en.wikipedia.org/wiki/2017_Desert_T20_Challenge
http://www.indiatimes.com/sports/afghanistan-s-mohammad-shahzad-sets-new-t20-record-for-most-50s-in-an-icc-tournament-goes-past-virat-kohli-269996.html