IB-RAW प्रमुख का सेवा विस्तार

प्रश्न-हाल ही में सेवा विस्तार पाने वाले IB और RAW के प्रमुख हैं, क्रमशः
(a) राजीव जैन और अनिल कुमार धस्माना
(b) दिनेश्वर शर्मा और राजिंदर खन्ना
(c) सैयद आसिफ इब्राहिम और अरविंद सक्सेना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) के द्वारा IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और RAW (रिसर्च एंड एनालेसिस विंग) के प्रमुखों को छः-छः महीनों का सेवा विस्तार प्रदान किया गया।
  • सेवा विस्तार पाने वाले IB और RAW के प्रमुख हैं, क्रमशः-राजीव जैन और अनिल कुमार धस्माना।
  • ध्यातव्य है कि दो वर्षों के लिए नियुक्त किए गए IB और RAW प्रमुख का कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म हो रहा था।
  • उन्हें यह सेवा विस्तार 2019 में होने जा रहे लोक सभा चुनाव को देखते हुए दिया गया है।
  • राजीव जैन ने 30 दिसंबर, 2016 को दिनेश्वर शर्मा से IB के 26वें निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। राजीव जैन को प्रेसीडेंट पुलिस मेडल मिल चुका है।
  • जबकि अनिल कुमार धस्माना ने राजिंदर खन्ना के स्थान पर RAW के प्रमुख का पद प्राप्त किया था।
  • उन्हें बलूचिस्तान, आतंकवाद और इस्लामिक मामलों में अच्छी पकड़ के लिए जाना जाता है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…

https://indianexpress.com/article/india/ib-rajiv-jain-raw-anil-k-dhasmana-chiefs-get-six-months-extension-5494095/