H-1B बीजा के लिए ‘फॉरेन लेबर सर्टिफिकेट पाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में एक भारतीय कंपनी शामिल

प्रश्न-निम्नलिखित में कौन-सी भारतीय कंपनी वित्तीय वर्ष 2018 में H-1B वीजा के लिए ‘फॉरेन लेबर सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल एकमात्र भारतीय कंपनी है?
(a) रिलायन्स
(b) टीसीएस
(c) इंफोसिस
(d) आईसीआईसीआई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2018 के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), H-1B वीजा के लिए ‘फॉरेन लेबर सर्टिफिकेट’ पाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में शामिल है।
  • टीसीएस शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। यह घोषणा यू.एस. लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के आधार पर की गई।
  • 12.4% (151164 H-1B वीजा) योगदान के साथ अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी शीर्ष पर है। इसका वैश्विक मुख्यालय लंदन में है।
  • द्वितीय स्थान पर डेलायट कंसल्टिंग का नाम है, जिसने 69869 विदेशी कर्मचारियों को नौकरी दी है।
  • अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट के अनुसार, तीसरे स्थान पर इंडियन अमेरिकन स्वामित्व वाली ‘काग्निजेंट टेक्नोलॉजी कार्प’ है।
  • कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी कार्प के बाद क्रमशः एचसीएल अमेरिका (42,820), के फोर्स इंक (32,996), एप्पल (26833), टाटा कंसल्टेन्सी सर्विस (20755), (वालकॉम टेक्नोलॉजी (20,723), एमफैसिस कारपोरेशन (16671) और कैपजेमनी अमेरिका (13,517) शीर्ष 10 में शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है यह वीजा कार्यक्रम विदेशी कर्मचारियों को अस्थायी रूप से अमेरिका में काम करने की अनुमति देता है। यह एक गैर अप्रवासी वीजा है।
  • उल्लेखनीय है टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज की स्थापना वर्ष 1968 में हुई इसका मुख्यालय मुंबई में है।

लेखक-अमर सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/tcs-among-top-10-firms-to-get-foreign-labour-certification-for-h-1b-visas/articleshow/66328540.cms
https://www.bloombergquint.com/…/india-s-tcs-among-top-10-firms-to-get-foreign-la…