अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर के 50 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल भारतीय

प्रश्न-हाल ही में टाइम मैगजीन द्वारा प्रकाशित अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर में बदलाव लाने वाले 50 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल भारतीय हैं-
(a) दिव्या नाग
(b) डॉ राज पंजाबी
(c) अतुल गावंडे
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में टाइम मैगजीन ने अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर में बदलाव लाने वाले 50 प्रभावशाली लोगों की सूची को प्रकाशित किया।
  • इस सूची में भारतीय मूल के तीन लोगों को भी शामिल किया गया है।
  • ये भारतीय मूल के व्यक्ति हैं-दिव्या नाग, डॉ. राज पंजाबी एवं अतुल गावंडे।
  • ध्यातव्य है कि टाइम मैगजीन ने इस सूची में ऐसे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, कारोबारी और नेताओं को भी जगह दिया है, जिनकी वजह से हेल्थकेयर सेक्टर में बदलाव आया।
  • दिव्या नाग : हेल्थ सेक्टर से जुड़े ‘एपल’ के स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम करती हैं।
  • इनकी टीम ने एक रिसर्च किट ऐप तैयार किया है, जिसकी मदद से डॉक्टर और रिसर्चर आपस में मरीजों की डिटेल और क्लिनिकल डेटा साझा कर सकते हैं।
  • राज पंजाबी हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर हैं, लेकिन वे बतौर शरणार्थी लाइबेरिया से अमेरिका गए थे।
  • राज ‘लास्ट माइल हेल्थ’ (Last Mile Health) नामक चैरिटेबल संस्था के सह-संस्थापक हैं। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में ‘लाइबेरिया सिविल वॉर’ से बचे लोगों द्वारा की गई थी तथा इस संस्था ने लाइबेरिया के सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया था।
  • साथ ही सुदूरवर्ती इलाकों के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी प्रदान करवाया।
  • ध्यातव्य है कि 2014 से 2016 के दौरान इबोला वायरस के पीड़ितों को बचाने में ‘लास्ट माइल’ ने बेहतरीन प्रयास किए थे।
  • वर्तमान में वह ‘कम्युनिटी हेल्थ एकेडमी’ नामक मोबाइल प्लेटफॉर्म विकसित करने में संलग्नरत हैं, जिससे वीडियो और ऑडियो निर्देशों के माध्यम से हेल्थ केयर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • अतुल गावंडे ने गैर-लाभकारी हेल्थकेयर वेंचर तैयार किया है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, बर्क शायर हैथवे और जेपी मोर्गन चेज के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों को आच्छादित करेगा।

संबंधित लिंक…
https://health.economictimes.indiatimes.com/news/industry/3-indian-americans-in-time-magazines-health-care-50-list/66343982
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/3-indian-americans-named-in-time-magazine-s-health-care-50-2018-list-118102400332_1.html