AIBA युवा महिला एवं पुरुष वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न AIBA युवा महिला एवं पुरुष वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 कहां आयोजित की गई?
(a) लंदन, इंग्लैंड
(b) बीजिंग, चीन
(c) बुडापेस्ट, हंगरी
(d) कैलीफोर्निया, अमेरिका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21-31 अगस्त, 2018 के मध्य AIBA युवा महिला एवं पुरुष वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 मुक्केबाजी प्रतियोगिता बुडापेस्ट, हंगरी में संपन्न हुई।
  • चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 2 स्वर्ण, 2 रजत एवं कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक प्राप्त किए।
  • महिला मुक्केबाज नीतू ने लाइट फ्लाई (45-48 किग्रा. भार वर्ग) स्पर्धा में तथा साक्षी ने फीदर (54-57 किग्रा. भार वर्ग) स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
  • वहीं अनामिका फ्लाई (48-51 किग्रा. भार वर्ग) स्पर्धा में तथा मनीषा लाइट वेल्टर (64 किग्रा. भार वर्ग) स्पर्धा में रजत पदक जीतने में सफल रहीं।
  • कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज
    1. भावेश कट्टीमणि (49-52 किग्रा. भार वर्ग), पुरुष फ्लाई स्पर्धा
    2. अंकित (60 किग्रा. भार वर्ग), पुरुष लाइट स्पर्धा
    3. जूनी (57-60 किग्रा. भार वर्ग), महिला लाइट स्पर्धा
    4. अस्था पहवा (69-75 किग्रा. भार वर्ग, महिला मिडिल स्पर्धा
    5. उमेश साझी गैधानी (81 किग्रा. भार वर्ग), महिला लाइट हैवी स्पर्धा
    6. नेहा यादव (+81 किग्रा.), महिला हैवी स्पर्धा

संबंधित लिंक…
https://www.aiba.org/aiba-youth-womens-mens-world-championships-budapest-2018/
http://www.eubcboxing.org/news/aiba-youth-womens-mens-world-boxing-championships-in-budapest-hungary-august-21-31-2018/