इंग्लैंड के क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

प्रश्न-हाल ही में किस इंग्लिश क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है?
(a) जेम्स एंडरसन
(b) मोइन अली
(c) जो रूट
(d) एलेस्टेयर कुक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 के प्रारंभ में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भारत के विरुद्ध चल रही टेस्ट शृंखला के पांचवें और अंतिम मैच (7-11 सितंबर) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
  • हालांकि वह लीग मैचों में खेलेंगे और एसेक्स के साथ कप्तान के तौर पर आगामी सत्र में जुड़े रहेंगे।
  • कुक ने वर्ष 2006 में भारत के विरुद्ध ही टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने अपने कैरियर में अब तक 160 टेस्ट मैचों में 12,254 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं।
  • कुक के नाम बिना ब्रेक लिए लगातार 158 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
  • कुक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन (12254) बनाने वाले विश्व के छठें बल्लेबाज भी हैं।
  • एकदिवसीय मैचों में-92 मैच, कुल 3204 रन, औसत 36.40
  • टी-20 मैचों में-4 मैच, कुल 61 रन, औसत 15.25

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/englands-alastair-cook-to-retire-from-international-cricket-after-india-series/articleshow/65660490.cms
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/11728.html