89वें ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित फिल्म

Film Federation of India sends Tamil film ‘Visaranai’ to the Oscars

प्रश्न-हाल ही में किस फिल्म को 89वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित किया गया है?
(a) पिंक
(b) विसरनाई
(c) कोर्ट
(d) हैदर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2016 को तमिल फिल्म ‘विसरनाई’ (Visarnai) 89वें ऑस्कर पुरस्कार, 2017 में भारत की आधिकरिक प्रविष्टि के लिए चयनित की गई।
  • तमिल फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन द्वारा निर्देशित फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिधित्व करेगी।
  • यह फिल्म लेखक एम. चंद्रकुमार के उपन्यास ‘लॉक अप’ पर आधारित है।
  • यह फिल्म पुलिस की क्रूरता पर आधारित है।
  • यह फिल्म पहले ही 72वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ख्याति प्राप्त कर चुकी है।
  • उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘विसरनाई’ ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार जीता है।
  • अभी तक भारत ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में एक भी ऑस्कर नहीं जीता है।
  • गौरतलब है कि ‘लगान’, ‘मदर इंडिया’ ‘सलाम बांबे’ शीर्ष 5 में शामिल होने वाली भारतीय फिल्में रही हैं।
  • प्रत्येक वर्ष भारतीय फिल्म फेडरेशन (Film Federation of India) के तहत एक जूरी सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए ऑस्कर के लिए भारतीय आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://filmfed.org/news.html
http://abpnews.abplive.in/bollywood/indias-official-entry-to-oscars-is-tamil-film-visaranai-461949/
http://www.thehindu.com/features/cinema/visaranai-is-indias-official-entry-for-oscars-2017-in-foreign-language-film-category/article9136134.ece
http://www.thehindu.com/features/cinema/visaranai-is-indias-official-entry-for-oscars-2017-in-foreign-language-film-category/article9136134.ece