8वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क‚ मेला 2021

Union Textiles Minister Smriti Zubin Irani inaugurates 8th India International Silk Fair on Virtual Portal from 31st January to 4th February

प्रश्न-31 जनवरी से 4 फरवरी 2021 के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेला का आयोजन किया गया । इसका उद्‌घाटन किया
(a) स्मृति जुबिन ईरानी
(b) वैकेंया नायडू
(c) रामनाथ कोविंद
(d) प्रकाश जावडेकर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी से 4 फरवरी‚ 2021 के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेला‚ 2021 का आयोजन किया गया।
  • केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने इसका उद्‌घाटन किया।
  • कपड़ा मंत्रालय के तत्वाधान में भारतीय रेशम निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया।
  • यह मेला भारत का सबसे बड़ा रेशम मेला माना जाता है।
  • रेशम और रेशम मिश्रण उत्पादों के स्रोत के तौर पर इस मेला को वाणिज्य विभाग ने प्रायोजित किया है।
  • गौरतलब है कि भारत रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
  • भारत दुनिया का एकमात्र देश है जो रेशम‚ शहतूत‚ एरी‚ तसर और मूंगा की सभी चार प्रमुख किस्मों का उत्पादन करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1693764