78वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2016

78th Senior National & Inter-State Table Tennis Championships

प्रश्न-78वीं 11इवेन सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2016 का पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब क्रमशः किसने जीत लिया?
(a) पीएसपीबी एवं पश्चिम बंगाल
(b) एएआई एवं पीएसपीबी
(c) महाराष्ट्र एवं हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल एवं महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 78वीं 11इवेन सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2016 मानेसर, गुड़गांव (हरियाणा) में संपन्न। (31 जनवरी से 5 फरवरी, 2017)
  • पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा का बेर्ना बेलॉक कप पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) ने फाइनल में हरियाणा को 3-2 से पराजित कर जीत लिया।
  • महिला वर्ग की टीम स्पर्धा का जयलक्ष्मी कप पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र ‘ए’ को 3-0 से पराजित कर जीत लिया।
  • चैंपियनशिप के वैयक्तिक परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल (महाराजा पीतमपुरा कप)
  • विजेता-ए.शरथ कमल (PSPB)
    उपविजेता-सौम्यजीत घोष (हरियाणा)
  • महिला एकल (त्रावणकोर कप)
  • विजेता-मधुरिका पाटकर (महाराष्ट्र)
  • उपविजेता-पौलमी घटक (PSPB)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-सौम्यजीत घोष एवं जुबिन कुमार (हरियाणा)
  • उपविजेता-सुष्मित श्रीराम एवं अनिर्बान घोष (AAI)
  • महिला युगल
  • विजेता-अनंदिता चक्रबर्ती एवं सुत्रिथा मुखर्जी (प.बंगाल)
  • उपविजेता-पौलमी घटक एवं मौमा दास (PSPB)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-अर्जुन घोष एवं सुत्रिथा मुखर्जी (प.बंगाल)
  • उपविजेता-सनिल शेट्टी एवं पूजा सहस्रबुद्धे (PSPB)

संबंधित लिंक
http://www.ttfi.org/events/newsdetail/542/Manesar%20and%20Sharath%20prove%20a%20point;%20Madhurika%20is%20new%20women%20champion
http://www.ttfi.org/events/newsdetail/538/PSPB%20men%20win%2019th%20title,%20WB%20women%20after%2019%20years!