मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना

Chief Minister's Samagra GramyaUnnayan Yojana (CMSGUY)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना (CMSGUY) का शुभारंभ किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) असम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2017 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना’ (CMSGUY) का शुभारंभ किया।
  • यह एक 5 वर्षीय मेगा-मिशन है, जिसे वित्त वर्ष 2016-17 में लांच किया गया और यह वित्त वर्ष 2020-21 तक चलेगा।
  • इस मिशन का मुख्य उद्देश्य राज्य में कृषि आय दोगुना करना है।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना का कुल परिव्यय 30,000 करोड़ रुपये है।
  • इस योजना के तहत राज्य में कृषि आय को दोगुना करने के सपने को साकार करने के लिए एक केंद्रित और ठोस तरीके से 5 वर्ष की अवधि में संपूर्ण ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश शुरू करने का प्रस्ताव है।

संबंधित लिंक
http://www.theshillongtimes.com/2017/02/06/assam-launches-rs-30000-cr-village-development-scheme/
http://finance.assam.gov.in/schemes/cmsguy