71वां भारतीय सेना दिवस

71st Army Day celebrated across country today

प्रश्न-15 जनवरी, 2019 को देशभर में 71 वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया। आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर (प्रमुख) कौन थे?
(a) ले. जनरल के.एम. करियप्पा
(b) ले. जनरल सैम मॉनिकशॉ
(c) ले. जनरल जैकब हसन
(d) ले. जनरल विपिन चंद्र जोशी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को देशभर में ‘71वां भारतीय सेना दिवस’ मनाया गया।
  • यह दिवस आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर (प्रमुख) लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • उन्होंने 15 जनवरी, 1949 को भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय (फ्रांसिस रॉबर्ट) बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=358059
https://www.timesnownews.com/india/article/army-day-today-photos-images-videos-pics-71st-indian-army-day-celebrations-indian-army-soldiers-valour-and-sacrifice-president-ram-nath-kovind-extends/347757