केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जीएसटी अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ के गठन को मंजूरी

प्रश्न-23 जनवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जीएसटी अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ के गठन को मंजूरी दी। इसकी राष्ट्रीय पीठ कहां स्थित होगी?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण (GSTAT) की राष्ट्रीय पीठ के गठन को मंजूरी दी।
  • यह जीएसटी से जुड़े विवादों के लिए दूसरी अपील दायर करने और राज्यों के स्तर पर विरोधाभासी फैसलों के संबंध में निर्णय लेने का काम करेगी।
  • इसकी राष्ट्रीय पीठ नई दिल्ली में स्थापित होगी।
  • इसमें एक अध्यक्ष और केंद्र तथा राज्यों का एक-एक प्रतिनिधि (तकनीकी सदस्य) शामिल होगा।
  • गौरतलब है कि दिसंबर, 2018 में जीएसटी परिषद ने एक केंद्रीकृत अपीलीय प्राधिकरण के गठन का निर्णय किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1561081

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358537