7वीं ओपेक और गैर-ओपेक मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

The 7th OPEC and non-OPEC Ministerial Meeting concludes
प्रश्न-6 दिसंबर, 2019 को 7वीं ओपेक और गैर-ओपेक मंत्रिस्तरीय बैठक वियना, ऑस्ट्रिया में संपन्न हुई। इस बैठक में ओपेक के सदस्य देशों ने कच्चे तेल के दैनिक उत्पादन में कितने लाख बैरल की अतिरिक्त कमी किए जाने का फैसला किया?
(a) 5 लाख बैरल
(b) 12 लाख बैरल
(c) 6 लाख बैरल
(d) 3 लाख बैरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 6 दिसंबर, 2019 को 7वीं ओपेक और गैर-ओपेक मंत्रिस्तरीय बैठक (7th Opec and non-Opec Ministerial Meeting), 2019 वियना, ऑस्ट्रिया में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में ओपेक के सदस्य देशों ने कच्चे तेल के दैनिक उत्पादन में पांच लाख बैरल की अतिरिक्त कमी किए जाने का समझौता किया है।
  • यह समझौता 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा।
  • यह कटौती उत्पादन का स्तर कम रखने के लिए उनके बीच इस समय चल रही सहमति के अतिरिक्त है।
  • गौरतलब है कि इससे पूर्व इन देशों में गत दिसंबर में उत्पादन को अक्टूबर, 2018 के स्तर से 12 लाख बैरल कम करने का समझौता हुआ था।
  • जुलाई, 2019 में इस समझौते को और आगे के लिए प्रभावी कर दिया गया।
  • कटौती मार्च, 2020 तक बनाए रखने का निर्णय हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.opec.org/opec_web/en/press_room/5797.htmv

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=375741