पहली भारत-जापान 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक

First India-Japan 2+2 Foreign and Defence Ministerial Meeting

प्रश्न- पहली भारत-जापान 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक कहा आयोजित हुई?
(a) टोक्यो
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) ‡योटो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2019 को भारत-जापान 2+2 विदेश एवं रक्षा 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इसमें भारत की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जापान के रक्षा मंत्री कोनो तारो एवं विदेश मंत्री मोतेगी तोशीमित्सु ने किया।
  • इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाना है।
  • बैठक में दोनों पक्षों द्वारा भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी तथा जापान की फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक विजन के तहत अपने संबंधित प्रयासों के लिए शांति, समृद्धि और प्रगति के अपने साझा उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/32131/Joint+Statement++First+IndiaJapan+2432+Foreign+and+Defence+Ministerial+Meeting