6वां यूएस-भारत विमानन शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-9-11 मई, 2018 के मध्य 6वां यूएस-भारत विमानन शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) मुंबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9-11 मई, 2018 के मध्य 6वां यूएस-भारत विमानन शिखर सम्मेलन’ (6th US-India Aviation Summit) मुंबई में आयोजित किया गया।
  • यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन संयुक्त रूप से केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय और अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी (USTDA) द्वारा आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस शिखर सम्मेलन द्वारा भारतीय नागरिक उड्डयन एजेंसियों और विमानन उद्योग के प्रतिनिधियों के लिए एक मंच प्रदान किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र के एयरलाइनों और हवाई अड्डे के ऑपरेटरों समेत उन्नत अमेरिकी प्रौद्योगिकियों की पहचान की गई।

संबंधित लिंक
https://www.ustda.gov/events/2018/south-and-southeast-asia/us-%E2%80%93-india-aviation-summit
https://www.aaae.org/AAAE/aaaembr/AAAEMemberResponsive/Events/2018/05/180505/CCO_Master.aspx
https://twitter.com/ibtimes_india/status/994879797674369028