अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 मई
(b) 13 मई
(c) 9 मई
(d) 12 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ (International Nurses Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘ नर्सः नेतृत्व करने के लिए एक आवाज कि स्वास्थ्य एक मानवाधिकार है’’ “Nurses: A Voice to Lead Health is a Human Right” है।
  • यह दिवस स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों के योगदान को सम्मानित करने तथा उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए मनाया जाता है। यह दिवस नर्सिंग पेशेवर की शुरूआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.icn.ch/publications/2018-nurses-a-voice-to-lead-health-is-a-human-right/