6वां अंतर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार-2015

6th International Man Booker Prize -2015

प्रश्न-वर्ष 2015 का अंतर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) रिचर्ड फ्लेनगन
(b) अमिताभ घोष
(c) लैस्जलो क्रासज्नाहॉरकाई
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 मई, 2015 को साहित्य के क्षेत्र के प्रतिष्ठित पुरस्कार 6वें अंतर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार-2015 (The International Man Booker Prize-2015) की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष हंगरी के लेखक लैस्जलो क्रासज्नाहॉरकाई (Laszlo Krasznahorkai) को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्रदान करने की घोषणा ‘विक्टोरिया एंड एल्बर्ट म्यूजियम’ (लंदन) में एक समारोह के दौरान की गई।
  • अंतर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार के अंतर्गत लैस्जलो को 60,000 पाउंड की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि इस पुरस्कार को लैस्जलो ने 9 लेखकों को पछाड़कर जीता। इन पिछड़ने वाले 9 लोगों में भारत के अमिताभ घोष भी शामिल थे।
  • लैस्जलो की कुछ प्रसिद्ध कृतियां जैसे-‘द मेलानचोली ऑफ रेजिस्टेंस’सैटैनटैंगों, सियोबो डाउन बिलो आदि महत्वपूर्ण हैं।
  • उल्लेखनीय है कि मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज अंग्रेजी भाषा में कृतियां अथवा अंग्रेजी अनुवादों के मूल रचनाकारों को प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर प्रदान की जाती है।
  • अतंर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार रचनाकारों की समस्त रचना धर्मिता के लिए प्रदान किया जाता है।
  • लैस्जलो को हंगरी के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द कोस्सुथ’पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.themanbookerprize.com/man-booker-international-prize-2015