5वां भारतीय मक्का सम्मेलन, 2018

प्रश्न-हाल ही में 5वां भारतीय मक्का सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित हुआ?
(a) चंडीगढ़
(b) लुधियाना
(c) गुरुग्राम
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2018 को 5वां भारतीय मक्का सम्मेलन (5th India Maize Summit), 2018 नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • फिक्की (FICCI) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1950-51 में भारत में सिर्फ 1.73 मिलियन टन मक्का का उत्पादन हुआ था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 25.89 मिलियन टन हो गया और वर्ष 2017-18 में इसके बढ़कर 27 मिलियन टन के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।
  • भारत में मक्का की औसत उत्पादकता 2.43 टन प्रति हेक्टेयर है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71373
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177904
http://ficci.in/past-event-page.asp?evid=23706
http://ddinews.gov.in/5th%20India%20Maize%20Summit%202018
http://agricoop.nic.in/hi/whatsnewfeeditems/union-minister-agriculture-and-farmers%E2%80%99-welfare-shri-radha-mohan-singh-delivers-0