अमेरिकी राष्ट्रपति के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

प्रश्न-हाल ही में कौन अमेरिकी राष्ट्रपति के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए?
(a) जॉन आर. बोल्टन
(b) माइक पोंपियो
(c) ले. जनरल एच.आर. मैकमास्टर
(d) गैरी कोहेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2018 को जॉन आर. बोल्टन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए।
  • उनका कार्यकाल 9 अप्रैल, 2018 से प्रारंभ होगा।
  • इस पद पर वह ले. जनरल एच.आर. मैकमास्टर की जगह लेंगे।
  • बोल्टन वर्ष 2005-06 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि रहे थे।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-us-canada-43509695
https://edition.cnn.com/2018/03/22/politics/trump-replace-national-security-adviser-mcmaster-bolton/index.html
http://time.com/5211928/hr-mcmaster-resign-john-bolton-trump-white-house-national-security-advisor/
https://www.telegraph.co.uk/news/2018/03/22/trump-ousts-mcmaster-makes-bolton-national-security-adviser/