29वीं पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन

प्रश्न-29वीं पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का विजेता निम्न में कौन है?
(a) मुसुयोका
(b) रेगेस बाजिदा
(c) अमोस मेयो मेंडी
(d) बेन्जामिन सीरेम
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2014 को 29वें पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन खांडोजी बाबा चौक, पुणे में किया गया।
  • प्रतियोगिता में केन्या के धावक अमोस मेयो ने 41.175 किमी. की दूरी 2 घंटे, 18 मिनट व 31 सेकेंड में पूरी करके पुरुष वर्ग का खिताब जीता।
  • इथोपिया के रेगास बाजिदा और टेरेफ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
  • इस दौड़ में महिला वर्ग में हॉफ मैराथन की विजेता केन्या की नैन्सी एन. वांबुआ हैं, इन्होंने 1 घंटा, 11 मिनट, 51 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की।
  • पुरुष वर्ग में हॉफ मैराथन के विजेता केन्या के डेनियल एम. मुत्तेती (1 घंटे, 02 मिनट, 28 सेकेंड) रहे।
  • 10 किमी. दौड़ स्पर्धा की महिला वर्ग की विजेता भारत की पूजा रमेश (36 मिनट, 12 सेकेंड) रहीं।
  • 10 किमी. दौड़ स्पर्धा में पुरुष वर्ग के विजेता नागेन्द्र तिवारी (30 मिनट, 01 सेकेंड) रहे।
  • पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का शुभारंभ वर्ष 1983 में हुआ था।
  • प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य चैरिटी के लिए धन इकट्ठा करना है।
  • पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा‘नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप’का दर्जा दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.marathonpune.com
http://results.chronotrack.com/event/results/event/event-11784?lc=en
http://en.wikipedia.org/wiki/Pune_International_Marathon