28वां जीडी बिड़ला पुरस्कार, 2018

28th GD Birla Award

प्रश्न-7 मार्च, 2018 को किसे वर्ष 2018 का 28वां जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) प्रो. राजीव के. वार्ष्णेय
(b) प्रो. संजीव गलांडे
(c) डॉ. राजन शंकरनारायणन
(d) डॉ. संजय मित्तल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान हेतु वर्ष 2018 का ‘28वां जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रो. राजीव के. वार्ष्णेय को प्रदान किया गया।
  • प्रो. वार्ष्णेय हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) में बतौर रिसर्च प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
  • उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा पौधों की गुणसूत्रों की व्याख्या करने, गुणसूत्र पद्धति की सहायता से नई नस्ल का उत्पादन और कृषि के लिए गुणसूत्र पद्धति का उपयोग करने में योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत में कार्य कर रहे 50 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को उनके पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को मान्यता देने हेतु प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1991 में की गई थी।
  • इस पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2018 का 27वां जीडी बिड़ला पुरस्कार डॉ. राजन शंकरनारायणन को प्रदान किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/professor-rajeev-k-varshney-gets-gd-birla-award-for-scientific-research-2018/india/news/1521534.html
https://www.hindustantimes.com/india-news/rajeev-varshney-gets-28th-gd-birla-award-for-scientific-research/story-ch7Rzx2NfDBsp5WpG6hawM.html